Party Agenda

                                                                          पार्टी एजेण्डा
 
1. लाहौर और सिन्ध प्रान्त भारत में शामिल होंगे। पार्टी रेड क्लिप के पार्टीशन, बाउण्ड्री, कमीशन को नहीं मानती। इसे समाप्त किया जाये।

2. भारत में प्रत्येक परिवार दो बच्चे। कानून-यदि एक महिला से दो बच्चे हैं तो दूसरी महिला से बच्चा पैदा करने पर पाबन्दी।

3. लाउडस्पीकर से अजान नहीं होगा और रात में जिरह नहीं होगा।

4. प्रत्येक बी०ए० व एम0ए0 छात्रों को जिनको सरकारी नौकरी नहीं प्राप्त है उन्हें सात हजार रूपये मासिक भत्ता उनके बैंक खाते में भेजे जायें।

5. बहुसंख्यक, बहुसंख्यक रहे अल्पसंख्यक, अल्पसंख्यक रहे। इसकी पूरी व्यवस्था होगी ताकि बाद में अल्पसंख्यक बहुसंख्यक और बहुसंख्यक अल्पसंख्यक न हो जाये। इसे ध्यान रखें।

6. आबादी नियंत्रण अल्पसंख्यक नियंत्रण अरबीकरण और इस्लामिक कानून चाइना माडल पर होगा।

7. कश्मीर में सख्त कानून केरला, असम, पश्चिम बंगाल, लद्दाख एवं देश के समस्त राज्यों एवं जनपदों में मुस्लिम जनसंख्या का पूर्ण नियंत्रण चाईना माडल पर होना ही चाहिये।

8. निम्न आय वर्ग मध्यम वर्ग आय वर्ग के रोजगार हेतु ऋण रूपया 20,00,000/- तक बिना आई0टी0आर0 और आधार कार्ड एवं पैन कार्ड के।

9. मदरसों को सरकारी फण्ड और हज सब्सिडी बिल्कुल बंद एवं सारे मदरसे बंद होंगे।

10. देश के समस्त पुलिस और दारोगा रैंक के अधिकारियों को ए0के0 47 राइफल एवं विशिष्ट अधिकार, समस्त पुलिसकर्मियों का मनोबल बढाकर आपातकाल में एवं दंगों में । स्वयं निर्णय लेने का अधिकार हो।

11. दंगों के दौरान किसी पुलिसकर्मी अथवा अर्द्धसैनिक बल के चोट पहुंचा, घायल हुआ या मृत्य हई तो जिसने किया है उसके साथ समान रूप से भयावह दण्ड का प्रावधान ताकि पुलिस और अर्द्धसैनिक बल का मनोबल बना रहे और उनके परिवार को तत्काल 50 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी उपलब्ध करायी जाये।

12. जो धर्म जनसंख्या आधार पर कम अथवा विलुप्त हो रहे हैं उन पर विशेष ध्यान, सुविधा, सुरक्षा और रोजगार। जैसे-हिन्दू, सिख,पारसी,बौद्ध,यजीदी एवं यहूदी इत्यादि।

13. किसानों को मुफ्त यूरिया एवं दैनिक मजदूरों को विश्वकर्मा योजना के तहत 5 हजार रूपये प्रतिमाह देय होगा।

14. विडम्बना तो देखो हिंसा के बल पर कांग्रेस के साथ-साथ मुस्लिमों ने जो धर्म परिवर्तन किये हैं वे आगे भी धर्म परिवर्तन करेंगे उन पर खौफ जायज है। 15. पार्टी नहीं चाहती है कि हिन्दुस्तान आने वाले 100 वर्षों में मलेशिया, इण्डोनेशिया, कम्बोडिया, मालद्वीव जैसा मुस्लिम बहुल राष्ट्र बन जाय। हिसाब धन का नहीं धर्म परिवर्तन का होगा। भारत माता के राज्य मुस्लिम बहुल होने के कगार पर है। 50 से छोटे बड़े शहर और असंख्य गाँव में जनसंख्या का अनुपातिक हिसाब गड़बड़ हो गया है। इसे रोकना ही होगा।

16.1947 का विभाजन आज भी भारतवासियों के आँखों के सामने नाचता है। 1947 में भारत आये परिवारों के लिए एक कमेटी बनाकर उन्हें और उनके वंशजों को चिन्हित करके सरकार से प्रतिमाह 15000/- रूपये देने की मांग है एवं जो हमारे माताओं, बहनों, भाईयों, पिता एवं उनके परिजन मारे गये हैं उनके लिए नई दिल्ली एवं गया (बिहार) में उनकी स्मृति में एक बृहद स्मारक बनाया जाये।

17. वित्तीय व्यवस्था सुधारने हेतु Gold Control Act लागू किया जाये कि (सारा सोना हमारा) सिफ देश के 0.5% प्रतिशत बड़े व्यवसायियों के पास, बाकी लोग उसी व्यवसाय में कामगार बनके रह गये हैं। जिसमें बैंक की कोई भूमिका ना हो इसका भी प्रावधान हो।